पंखों पे अपने क्यों तुम्हें विश्वास ही नही
आकाश का तुमको जरा अहसास ही नहीं
दीवारों दर से भी न कहें किससे हम कहें
सुनने को हाल और कोई पास ही नहीं
इस जिंदगी की राह में हैं हर तरह के पेड़
इसमें बबूल भी हैं अमलतास ही नहीं
अपने गमों के दौर की लम्बी है दास्तान
अपनी खुशी का कुछ मगर इतिहास ही नहीं
तुम हो कि कोई और हो इससे नहीं गरज
अब तो किसी का साथ हमें रास ही नहीं
अपने महीने हैं सभी रमजान की तरह
रोजे हमारे रोज हैं कुछ खास ही नहीं
Tuesday, March 3, 2009
पंखों पे अपने क्यों तुम्हें विश्वास ही नही
Labels:
Entertainment,
My Diary,
Poetry / Poems
« Newer Post
Older Post »
No response to “पंखों पे अपने क्यों तुम्हें विश्वास ही नही”
Post a Comment