एक लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ पार्क में बैठी थी तभी अचानक उसकी मां का फोन आ गया
मां- कहां हो बेटा, कितनी देर में घर आ रहे हो।
बेटी- मां मेरा ऑटो खराब हो गया है, देर लग जाएगी (माहौल को जीवंत करने के लिए लड़की का प्रेमी मुंह से ऑटो की आवाज निकालने लगा) ।
मां- बेटी तेरा ऑटो कुछ ज्यादा ही खराब हो गया लगता है, घर ले आ, पापा ठोक-ठाक कर ठीक कर देंगे।
बेटीः अरे मां मैं सच में ऑटो में ही हूं।
मां- जानती हूं बेटी, तेरी उम्र में मैं भी कई ऑटो में बैठी हूं..।।
No response to “I'm in Auto, Mom! :)”
Post a Comment