बस इतनी सी तुम से गुज़ारिश है
ये जो बारिश है,
इसमें तेरी बाहों में मर जाऊं
ये छोटी सी एक ख्वाहिश है,
ये जो बारिश की बुँदे हैं,
ये जब इस दिल पे गिरतीं हैं,
एक दर्द का धुआं निकलता है
ये धुआं जब रूह से मिलता है
तब ये तेरे होने का फ़रियाद करता है
तेरे अभी तक होने का एहशास कराता हैं
बस इतनी सी तुम से गुज़ारिश है
ये जो बारिश है,
चंद लम्हों को साथ समेट के
इसमें तेरी बाहों में मर जाऊं
ये छोटी सी एक ख्वाहिश है,
तुम से ना कह सका,
खुद में ही रह गया,
मैं खुद का दुश्मन क्यूँ रहा,
अश्कों से भर गया,
मैं क्या ये कर गया,
साया भी तनहा कर गया
कोई तो हो ऐसा रास्ता
जिससे हो तेरा वास्ता
बस इतनी सी तुम से गुज़ारिश है
ये जो बारिश है,
इस राह में तुमसे मिलके
इसमें तेरी बाहों में मर जाऊं
ये छोटी सी एक ख्वाहिश है
बस इतनी सी तुमसे फ़रमाइश है
ये जो बारिश हैं .
इसमें मेरे संग गुनगुना ना
कल रेडिओ पे जो आया था वोही वाला गाना
गाते गाते तेरी बाहों में मर जाऊं
ये छोटी सी एक ख्वाहिश है
बस इतनी सी तुम से गुज़ारिश है
ये जो बारिश है,
हाँ ये जो बारिश हैं.......
Wednesday, October 20, 2010
Thursday, October 14, 2010
हुस्न वाले कभी वफ़ा नहीं करते...
हुस्न वाले कभी वफ़ा नहीं करते,
इश्क वाले कभी दगा नहीं करते,
जफा की क्या उम्मीद करे इनसे कोई,
ये कभी किसी का भला नहीं करते....!!!!
इश्क वाले कभी दगा नहीं करते,
जफा की क्या उम्मीद करे इनसे कोई,
ये कभी किसी का भला नहीं करते....!!!!
Labels:
Poetry / Poems
Indian Government Online Links - Very Informative Information
Labels:
Information,
Internet,
Social