Source: http://nitinkblog.blogspot.com/
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है,
इसका तो पहला शब्द ही अधूरा होता है.. !!
...............ISKA JAWAB...............
माना की प्यार का पहला अक्षर अधूरा है,
लेकिन 'प' को निकल दो तो यार रह जाता है
और आप जैसा यार हो
तो ज़िंदगी से भी प्यार हो जाता
........REMEMBER ALWAYS………..
यूं तो प्यार करने वाले तुम्हें कम न मिलेंगे,
मिल जाएंगे हम जैसे बहुत ,,, पर हम न मिलेंगे.
.......NOW ENJOY...........
उन्हें भूलने की कोशिश की मैंने,
दिल ने कहा याद करते रहना...
वो हमारे दर्द की फरियाद सुने न सुने,
अपना तो फ़र्ज़ है उन्हें yaad करते रहना
Thursday, September 3, 2009
« Newer Post
Older Post »
No response to “FAQ's of Love | Case of Love”
Post a Comment