Monday, June 18, 2018
Triund Travel Vlog By Nitin Krishan | Spiritual | Shot on Google Pixel 2 XL | 5 days in 5 minute | NitinKClicks
Wednesday, June 6, 2018
6 Years of IPv6 ! How is State of IPv6 Deployment 2018 so far?
State of IPv6 Deployment 2018:
- The top 10 countries using the new protocol include #Belgium, #Greece, #Germany, the #USA, #Uruguay, #India, #Switzerland, #Japan, #Malaysia, and #Brazil.
- Belgium was the first country in the world where the majority of connections to IPv6-capable content providers used IPv6.
- In 2012, less than one in a hundred connections to Google services used IPv6. Today that number is nearly one in four.
- Nearly half a billion people use IPv6 among just the top 15 ISPs combined. Nearly half of all IPv6 users on the planet today are in India.
- Reliance Jio, a mobile network operator in India, activated over 200 million subscribers with IPv6 connectivity in just 9 months (September 2016 - June 2017).
- 80 percent of smartphones in the US on the major cellular network operators (AT&T, Sprint, T-Mobile and Verizon) use IPv6 (up from under 40 percent less than 3 years ago).
Monday, June 4, 2018
भारत साम्राज्य
*बाबर ने मुश्किल से कोई 4 वर्ष राज किया। हुमायूं को ठोक पीटकर भगा दिया। मुग़ल साम्राज्य की नींव अकबर ने डाली और जहाँगीर, शाहजहाँ से होते हुए औरंगजेब आते आते उखड़ गया।
*कुल 100 वर्ष (अकबर 1556ई. से औरंगजेब 1658ई. तक) के समय के स्थिर शासन को मुग़ल काल नाम से इतिहास में एक पूरे पार्ट की तरह पढ़ाया जाता है.
*जबकि उक्त समय में मेवाड़ इनके पास नहीं था। दक्षिण और पूर्व भी एक सपना ही था।
*अकेला विजयनगर साम्राज्य ही 300 वर्ष तक टिका रहा। हीरे माणिक्य की हम्पी नगर में मण्डियां लगती थीं।
*महाभारत युद्ध के बाद 1006 वर्ष तक जरासन्ध वंश के 22 राजाओं ने । 5 प्रद्योत वंश के राजाओं ने 138 वर्ष , 10 शैशुनागों ने 360 वर्षों तक , 9 नन्दों ने 100 वर्षों तक , 12 मौर्यों ने 316 वर्ष तक , 10 शुंगों ने 300 वर्ष तक , 4 कण्वों ने 85 वर्षों तक , 33 आंध्रों ने 506 वर्ष तक , 7 गुप्तों ने 245 वर्ष तक राज्य किया ।
*फिर विक्रमादित्य ने 100 वर्षों तक राज्य किया था । इतने महान् सम्राट होने पर भी भारत के इतिहास में गुमनाम कर दिए गए।
*जय हिंद* 🚩 *जय भारत* 🚩
Monday, May 21, 2018
भगवान शंकर ही वह शक्ति है जिसका न आदि है न अंत।
शिव महापुराण के अनुसार सृष्टि निर्माण से पहले केवल शिवजी का ही अस्तित्व बताया गया है। भगवान शंकर ही वह शक्ति है जिसका न आदि है न अंत। इसका मतलब यही है कि शिवजी सृष्टि के निर्माण से पहले से हैं और प्रलय के बाद भी केवल महादेव का ही अस्तित्व रहेगा। अत: इनकी भक्ति मात्र से ही मनुष्य को सभी सुख, धन, मान-सम्मान आदि प्राप्त हो जाता है।
ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय...ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय... ॐ नमः शिवाय...